Ram Navami के लिए सज गई अयोध्या नगरी ! अयोध्या मैं होगा भव्य कार्यक्रम 2025

राम नवमी को सुबह 9:30 बजे से प्रभु का अभिषेक प्रारंभ होगा 10:30 बजे पट बंद कर प्रभु का श्रृंगार का कार्यक्रम फिर 10:50 पर प्रभु का अभिषेक ओर श्रृंगार दर्शन होगा जिसका लाइव प्रसारण किया जाएगा 11:50 पर पट बंद होगा और भोग की तैयारी होगी जिसके बाद वो पल आयेगा जिसका पूरा देश ही नहीं विश्व को इंतजार होगा जब भगवान का 12 बजे जन्म होगा उसके बाद सूर्य तिलक और आरती होगी इस दौरान 56 भोग लगाए जाएंगे 4 मिनट तक सूर्य तिलक होगा 

अयोध्या धाम में राम नवमी का आयोजन भाव्या होगा दिव्य होगा इस अदभुद होगा एक साथ 50 लाख से श्रद्धालु एक साथ राम नगरी में होंगे 

धर्म नगरी अयोध्या श्रद्धालु का सैलाब खुशियां बेहिसाब रामलला के दर्शन ओर मनमोहक दृश्यों का आकर्षण यही चीज़ है जो अयोध्या खींच लाती है त्यौहार राम नवमी का है दुनियां भर से लाखों कि संख्या मै राम भक्त सूर्य तिलक के साक्षी बनने वाले है 


दूरदर्शन इसका सीधा प्रसारण संसार भर को देगा दोपहर 12:00 बजे प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव होगा कुल देवता भगवान सूर्य भी जन्मोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का 4 मिनट तक सूर्य तिलक करेंगे 

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post