हम सभी जानते है कि उत्तर प्रदेश कांस्टेबल लेवल की 19220 और जेल बॉर्डर की 2833 वैकेंसी हाल ही में उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड के द्वारा अनाउंस की गई है! बहुत सारे बच्चों के सवाल रहते हैं कि क्या इनमें एक ही फॉर्म में सारे भरे जाएंगे या अलग अलग सबके फॉर्म आयेंगे सबसे बेस्ट कौनसी है और वह सारी की सारी चीजें हम लोग यहां पर जानने की कोशिश करेंगे
सबसे पहले आप समझिए यह जो 19220 वैकेंसी जो है व इन पदों पर आरक्षी पीएसी आरक्षी उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल पीएसी महिला बटालियन आरक्षी नागरिक पुलिस पांचवीं आरक्षी पीएसी शास्त्र बल छठी हो जाती हैं आरक्षी घुड़सवार पुलिस है!
![]() |
AGE LIMIT/ आयु सीमा
लिमिटेड घंटे की नौकरी लिमिटेड हावर की ड्यूटी 8 घंटे की ड्यूटी हो उसके बाद आप फ्रि हो जाए तो इसमें SSF भी अच्छी पोस्ट है और जो PAC है वह भी अच्छी है सिविल पुलिस भी हैं इसमें छुट्टी बहुत मिलती हैं हां इसमें आप जैसे क्योंकि थाने चौकी में रहते है तो आप थोड़ा सा मतलब यह थाने चौकी वाली पुलिस है तो यहां काम बहुत ज्यादा करना पड़ता हैं
1) uppbpb.gov.in पर जारी होगी सूचना
2) सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर होगी भर्ती
3) भरे जाएंगे कॉन्स्टेबल के 19220 पद
Post a Comment